Pinky Chaudhary Case: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर ऊर्फ पिंकी चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं। हिंदू रक्षा दल समूह के सदस्यों ने गाजियाबाद की झुग्गी बस्ती के मुसलमानों को बांग्लादेशी बताकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने उनकी झोपड़ियों को नुकसान पहुंचाया और उनके घरेलू सामान को जला दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हिंदू रक्षा दल द्वारा आरोप लगाया गया कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारी संख्या में बांग्लादेशी अवैध तौर से रह रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पीड़ित बांग्लादेशी नहीं, बल्कि भारतीय थे।