Get App

कौन है पिंकी चौधरी, जिसे यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार? बांग्लादेशी बताकर झुग्गी में रह रहे मुसलमानों को पीटने का आरोप

Pinky Chaudhary: गाजियाबाद जिले में हिंदू दक्षिणपंथी संगठन ने रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बांग्‍लादेशी घुसपैठिया बताकर उन पर शुक्रवार (9 अगस्त) को हमला कर दिया और उनकी झुग्गियों को नष्ट कर दिया। मजदूरों को पीटने के मामले में हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है

Akhileshअपडेटेड Aug 11, 2024 पर 7:06 PM
कौन है पिंकी चौधरी, जिसे यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार? बांग्लादेशी बताकर झुग्गी में रह रहे मुसलमानों को पीटने का आरोप
Pinky Chaudhary: हिंदू रक्षा दल का आरोप है कि गाजियाबाद में भारी संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं

Pinky Chaudhary Case: हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र तोमर ऊर्फ पिंकी चौधरी एक बार फिर चर्चाओं में बने हुए हैं। हिंदू रक्षा दल समूह के सदस्यों ने गाजियाबाद की झुग्गी बस्ती के मुसलमानों को बांग्लादेशी बताकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने उनकी झोपड़ियों को नुकसान पहुंचाया और उनके घरेलू सामान को जला दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हिंदू रक्षा दल द्वारा आरोप लगाया गया कि दिल्ली से सटे गाजियाबाद में भारी संख्या में बांग्लादेशी अवैध तौर से रह रहे हैं। हालांकि, पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पीड़ित बांग्लादेशी नहीं, बल्कि भारतीय थे।

क्या है पूरा मामला?

गाजियाबाद जिले में हिंदू दक्षिणपंथी संगठन ने रेलवे स्टेशन के पास झुग्गियों में रहने वाले लोगों को बांग्‍लादेशी घुसपैठिया बताकर उन पर शुक्रवार (9 अगस्त) को हमला कर दिया और उनकी झुग्गियों को नष्ट कर दिया। मजदूरों को पीटने के मामले में हिंदू रक्षा दल (Hindu Raksha Dal) के अध्यक्ष पिंकी चौधरी (Pinky Chaudhary) को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और बादल उर्फ ​​हरिओम सिंह को शनिवार देर रात इस मामले में गिरफ्तार किया गया।

यूपी के ही थे मजदूर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें