World Happiest Country: UN ने वर्ल्ड हैपिनेस रिपोर्ट (World Happiness Report) के पब्लिश कर दिया। इस रिपोर्ट में देशभर की हैपी देशों (Happiest Countries) की एक लिस्ट जारी की जाती है। फिर एक बार फिनलैंड (Finland) ने इस लिस्ट में टॉप किया है। टॉप 10 देशों में डेनमार्क, आइसलैंड, स्वीडन और फिनलैंड (Top 10 Happy Countries) शामिल हैं। 2020 के बाद से जब से अफगानिस्तान पर तालिबान (Afghanistan Ranking) का कब्जा हुआ है देश हैपिनेस के मामले में पिछड़ा है। पहली रिपोर्ट से लेकर अब तक अमेरिका और जर्मनी दुनिया की टॉप 20 हैपी कंट्रीज (Top 20 Happy Countries) में अब नहीं है। इस साल दोनों की रैंक 23 और 24वें नंबर पर है। कोस्टा रिका और कुवैत ने अपनी रैंक में सुधार करते हुए टॉप 20 में जगह बनाई है। कोस्टा रिका 12 और कुवैत 13 वें नंबर पर है।
जानिए टॉप 20 हैपी देशों के बारे में
इस रिपोर्ट में एक बात और सामने आई कि कोई भी बड़ा देश हैपी कंट्रीज की लिस्ट में टॉप पर नहीं है। टॉप 10 में नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया की दो ऐसे बड़े देश हैं जिनकी आबादी 15 मिलियन से अधिक है। वहीं टॉप 20 में यूके और कनाडा शामिल हैं जिनकी आबादी 30 मिलियन से ज्यादा है। 2006 से लेकर 2010 के बीच सबसे ज्यादा गिरावट अफगानिस्तान, जॉर्डन और लैबनन की रैंकिंग में देखने को मिली है। हैपिनेस रैंकिंग पर कैपिटा इनकम, सोशल सपोर्ट, हेल्दी लाइफ एक्सपैक्टेंसी, फ्रीडम और करप्शन के आधार पर डिसाइड की जाती है।
भारत ने World Happiest Countries में हासिल किया 126वां रैंक
नॉर्थ अमेरिका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में 30 से नीचे की उम्र से ज्यादा खुश ज्यादा उम्र वाले लोग हैं। एशिया में टॉप 10 हैपी देशों में सबसे ऊपर सिंगापुर है। इसमें तीसरे नंबर पर जापान और 9वें पर चीन है। भारत टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया है। 143 देशों में से भारत एक बार फिर 126वें पायदान पर है। भारत इस लिस्ट में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पीछे है। पाकिस्तान 108 और श्रीलंका 112वें पायदान पर है।