जरा सोचिए, अगर आपकी जिंदगी से नमक गायब हो जाए तो क्या होगा? बेस्वाद खाना, अधूरी सेहत और फीका एहसास। नमक न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है, बल्कि हमारे शरीर के लिए भी बेहद जरूरी है। आमतौर पर भारत में यह सस्ता और आसानी से मिल जाता है, लेकिन दुनिया में एक ऐसा नमक भी है जिसकी कीमत सुनकर आप चौंक जाएंगे—कोरियाई बांस नमक। इसकी 250 ग्राम मात्रा की कीमत 7500 रुपये तक हो सकती है। इसकी अनोखी निर्माण प्रक्रिया और औषधीय गुण इसे इतना महंगा बनाते हैं। इतिहास गवाह है कि नमक के लिए बड़े आंदोलन हुए हैं, और आज भी यह कई देशों में कीमती माना जाता है।