Get App

क्या आप पॉड होटल में ठहरना चाहेंगे? ऐसे होटलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानें

भारत में पॉड होटलों की लोकप्रियता इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के मुकाबले कम है। पॉड में ठहरना उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प होता है, जो फ्लाइट्स के बीच में छोटी अवधि के लिए आराम करना चाहते हैं। ग्लोबल स्तर पर पॉड की सफलता के पीछे दो मुख्य वजहें हैं- इसका किफायती होना और बुनियादी सुविधाओं की मौजूदगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 29, 2024 पर 9:19 PM
क्या आप पॉड होटल में ठहरना चाहेंगे? ऐसे होटलों में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानें
पॉड होटल यात्रियों को सीमित बजट में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराते हैं।

भारत में पॉड होटलों की लोकप्रियता इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के मुकाबले कम है। पॉड में ठहरना उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प होता है, जो फ्लाइट्स के बीच में छोटी अवधि के लिए आराम करना चाहते हैं। ग्लोबल स्तर पर पॉड की सफलता के पीछे दो मुख्य वजहें हैं- इसका किफायती होना और बुनियादी सुविधाओं की मौजूदगी।

इस तरह के ठिकाने यात्रियों को सीमित बजट में जरूरी सुविधाएं मुहैया कराते हैं और बिना किसी तरह के झंझट के उन्हें सीमित समय के लिए आराम करने की सुविधा मिल जाती है। भारत में यात्रा के बढ़ते चलन के बीच कहा जा सकता है कि पॉड स्टे में ग्रोथ की संभावना है। खास तौर पर, मुंबई, बेंगलुरु या नोएडा जैसी ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर इसकी बेहतर ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

हाल में नोएडा में एक महिला ने 8 घंटे के लिए पॉड होटल बुक किया और सोशल मीडिया पर अपना पूरा अनुभव भी साझा किया। इस महिला ने बताया कि ठहरने के इस ठिकाने में क्या-क्या सुविधाएं हैं। महिला की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, पॉड होटल न सिर्फ किफायती होते हैं, बल्कि इसमें सुविधाओं की भी कोई कमी नहीं है।

पॉड होटलों में आम तौर पर ये सुविधाएं मौजूद होती हैं:

सब समाचार

+ और भी पढ़ें