भारत में पॉड होटलों की लोकप्रियता इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स के मुकाबले कम है। पॉड में ठहरना उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प होता है, जो फ्लाइट्स के बीच में छोटी अवधि के लिए आराम करना चाहते हैं। ग्लोबल स्तर पर पॉड की सफलता के पीछे दो मुख्य वजहें हैं- इसका किफायती होना और बुनियादी सुविधाओं की मौजूदगी।