WFI Suspend: भारतीय कुश्ती खिलाड़ियों के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (United World Wrestling- UWW) ने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wrestling Federation of India) की सदस्यता को रद्द कर दिया है। बता दें कि यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग फेडरेशन ने 30 मई को WFI को पत्र लिखकर अगले 45 दिन यानी 15 जुलाई तक रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया का चुनाव कराने को कहा था। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर 15 जुलाई तक चुनाव नहीं होगा है तो यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की सदस्यता को रद्द कर देगी।
