Zarina Hashmi Work: गूगल डूडल और अमेरिका के अलावा दुनिया के दूसरे देशों में सम्मानित जरीना हाशमी इन दिनों काफी चर्चा में है। जरीना हाशमी कोई राजनेता, वैज्ञानिक और लेखिका नहीं बल्कि एक मिनिमलिस्ट आर्टिस्ट हैं। मिनिमलिस्ट मूवमेंट से जुड़े कुछ खास आर्टिस्ट्स में से एक जरीना का नाम काफी सम्मान से लिया जाता है। इस इंडियन अमेरिकन आर्टिस्ट ने कला की दुनिया पर अपनी गहरी छाप छोड़ी। न्यू यॉर्क की तारा आनंद के साथ मिलकर गूगल ने खास डूडल से हाशमी को सम्मानित किया। हाशमी ने घर, विस्थापना, सीमाएं, यादें इन पर बेहद ही कमाल के मिनिमलिस्टिक एबस्ट्रैक्ट और जियोमेट्रिक शेप्स बनाई हैं। उनके काम उनके जाने के बाद भी लोगों के जहन में जिंदा हैं। इस साल 16 जुलाई को उनकी 86वीं वर्षगांठ मनाई गई।