Get App

Zepto: 5 अलग-अलग फोन पर प्याज की कीमतों में दिखा बड़ा फर्क, Zepto में क्या हो रही है गड़बड़ी?

लिंक्डइन यूजर तेजश पाडिया ने दावा किया कि Zepto पर 1 किलो प्याज की कीमत 5 अलग-अलग फोन पर अलग-अलग थी—₹35 से ₹64 तक। बार-बार खरीदारी करने वालों को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी। क्या यह डायनामिक प्राइसिंग है? Zepto की ओर से अब तक कोई सफाई नहीं मिली है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 16, 2025 पर 12:52 PM
Zepto: 5 अलग-अलग फोन पर प्याज की कीमतों में दिखा बड़ा फर्क, Zepto में क्या हो रही है गड़बड़ी?
क्या ऑनलाइन ग्रोसरी ऐप्स कस्टमर डेटा के आधार पर कीमतें तय कर रहे हैं?

क्या आपने कभी सोचा है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स हर ग्राहक को अलग कीमत क्यों दिखाते हैं, हाल ही में ऑनलाइन ग्रोसरी डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zepto को लेकर एक नई बहस छिड़ गई है। लिंक्डइन यूजर तेजश पाडिया ने दावा किया कि Zepto पर 1 किलो प्याज की कीमत 5 अलग-अलग फोन पर अलग-अलग दिखाई गई। यह अंतर मामूली नहीं, बल्कि लगभग दोगुना था—एक फोन पर ₹35 तो दूसरे पर ₹64, इस खुलासे के बाद इंटरनेट पर चर्चा तेज हो गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या Zepto और दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ग्राहकों की खरीदारी आदतों के हिसाब से कीमतें तय कर रहे हैं?

तेजश के मुताबिक, जो ग्राहक बार-बार ऑर्डर करते हैं, उन्हें ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है। क्या यह डायनामिक प्राइसिंग का खेल है या ग्राहकों के साथ एक नई रणनीति? Zepto की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन इस मुद्दे ने ऑनलाइन खरीदारी को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

1 किलो प्याज के लिए अलग-अलग दाम

तेजश पाडिया ने अपने पोस्ट में बताया कि जब उन्होंने पांच अलग-अलग फोन में Zepto ऐप ओपन किया तो उन्हें एक ही प्याज की दो अलग-अलग कीमतें दिखीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें