Get App

Zerodha के सीईओ नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बताया "खतरनाक नशे की लत", दिए ये टिप्स

Zerodha के सीईओ Nithin Kamath ने कहा कि लाइक और शेयर से मिलने वाले खुशी एक ऐसी नशे की लत है, जो आपको इसका आदी बना देती है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 08, 2022 पर 4:15 PM
Zerodha के सीईओ नितिन कामत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बताया "खतरनाक नशे की लत", दिए ये टिप्स
नितिन कामत, Zerodha के को-फाउंडर और सीईओ

ऑनलाइन ब्रोकिंग फर्म जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) ने बताया कि सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति को बिना उसकी लत लगे हुए मैनेज करना उनके जीवन के सबसे कठिन कामों में से एक रहा है। ट्विटर और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी सक्रिय रहने वाले अरबपति उद्योगपति ने बताया कि लाइक और शेयर से जो खुशी मिलती है वह एक "खतरनाक नशे की लत" है। नितिन कामत ने एक ट्वीट में बताया, "मेरे जीवन के सबसे कठिन कामों से एक सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बनाने की कोशिश करते समय खुद को उसकी लत लगाने से बचाना था।"

नितिन कामत ने क्या कहा?

Nithin Kamath ने आगे कहा, "लाइक और शेयर से मिलने वाले खुशी एक ऐसी नशे की लत है, जो आपको इसका आदी बना देती है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने काफी शानदार तरीके से काम करते हुए हम इस तरह से ढाल दिया है।"

सोशल मीडिया पर हमेशा सक्रिय रहने की इच्छा पर बात करते हुए नितिन कामत ने कहा कि वह जरूरत नहीं होने पर भी लगातार कंटेंट पोस्ट करते रहते थे। साथ ही दर्शकों को इंगेज रखने के लिए अच्छे कंटेंट बनाने को लेकर भी दबाव बना रहता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें