Get App

UPSC CSE Result 2023: जारी हो गए UPSC के नतीजे, जानिए कैसे चेक करें अपना रिजल्ट, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप

UPSC Result 2023: अगर आपने या आपके जानने वाले किसी ने यह परीक्षा दी थी आप भी यहां नतीजे चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए आपको UPSC की साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 16, 2024 पर 2:30 PM
UPSC CSE Result 2023: जारी हो गए UPSC के नतीजे, जानिए कैसे चेक करें अपना रिजल्ट, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
UPSC Result: यूपीएससी के नतीजे जारी हो गए हैं जानिए कहां चेक कर सकते हैं नतीजे

UPSC Result Out:यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने 16 अप्रैल को फाइनल परीक्षा (UPSC CSE 2024) के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। अगर आपने या आपके जानने वाले किसी ने यह परीक्षा दी थी आप भी यहां नतीजे चेक कर सकते हैं। नतीजे चेक करने के लिए आपको UPSC की साइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। UPSC सिविल सर्विस की प्राथमिक परीक्षा (Prelims Examination 2023) 28 मई को हुआ था। जिन अभयर्थियों ने यह परीक्षा पास कर ली थी उन्होंने सितंबर 2023 में मेन परीक्षा दी थी।

UPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 28 मई को कराई गई थी। प्रीलिम्स पास करने वाले स्टूडेंट्स को मेंस एग्जाम के लिए बुलाया गया था। वहीं, मेंस में सफल होने वालों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इंटरव्यू 2 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच कराए गए थे।

UPSC में किसने किया TOP?

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। वहीं दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान और दोनरु अन्नया रेड्डी को तीसरा स्थान मिला है। पीके सिद्धार्थ राजकुमार को चौथा स्थान मिला है। वहीं रुहानी को पांचवां स्थान हासिल हुआ है। सृष्टि डबास को छठा स्थान मिला है। अनमोल राठौड़ सातवां, आशीष कुमार को 8वां स्थान मिला है। इसके साथ ही नौशीन को नौवां और ऐश्वर्यम प्रजपति ने दसवां स्थान हासिल किया है। बता दें कि  IAS, IFS और IPS समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 कैंडिडेट्स पास हुए हैं। इनमें 347 जनरल कैटेगरी, 115 EWS, ओबीसी के 303, 165 एससी और 88 एसटी कैटेगरी के हैं। वहीं 355 कैंडिडेट्स का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें