देश के कई राज्यों में हाल के दिनों में वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ट्रेनों पर पथराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। तेलंगाना में हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी। राज्य के महबूबाबाद जिले में अज्ञात लोगों ने पत्थरबाजी की घटना को अंजाम दिया। उस समय वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम जा रही थी। अधिकारियों ने बताया कि रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच जारी है।