राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने रविवार को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस अजय माणिकराव खानविलकर (Lokpal AM Khanwilkar) को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। 66 वर्षीय जस्टिस (रिटायर्ड) खानविलकर ने 13 मई, 2016 से 29 जुलाई, 2022 तक शीर्ष अदालत के जज के रूप में सेवा दी। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, राष्ट्रपति ने रविवार शाम राष्ट्रपति भवन में एक समारोह के दौरान खानविलकर को लोकपाल अध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। जस्टिस खानविलकर को पिछले महीने लोकपाल अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था।