Zika Virus Case Update in India: कर्नाटक में जीका वायरस (Karnataka Reports First Zika Virus Case) का पहला मामला सामने आया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर (Health Minister Dr K Sudhakar) ने सोमवार को कहा कि रायचूर जिले की पांच साल की एक बच्ची में जीका वायरस के पहले मामले की पुष्टि हुई है। मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि सरकार सभी आवश्यक उपाय कर रही है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार जल्द ही गाइडलाइंस जारी करेगी।