Get App

Aadhar Housing Finance के IPO को मिली 24.5 गुना अधिक बोली, ग्रे मार्केट दे रहा दमदार कमाई का संकेत

Aadhar Housing Finance IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस के 3,000 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। यह आईपीओ 10 मई को करीब 24.49 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 7 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे करीब 178 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं

Moneycontrol Newsअपडेटेड May 11, 2024 पर 12:58 PM
Aadhar Housing Finance के IPO को मिली 24.5 गुना अधिक बोली, ग्रे मार्केट दे रहा दमदार कमाई का संकेत
Aadhar Housing Finance IPO: इसके शेयर आगामी 15 मई को BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं

Aadhar Housing Finance IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस के 3,000 करोड़ रुपये के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली। यह आईपीओ 10 मई को करीब 24.49 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन के साथ बंद हुआ। कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 7 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे करीब 178 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। कंपनी को सबसे अधिक बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) से मिली, जिन्होंने अपने लिए आरक्षित शेयरों के हिस्से को 72.78 गुना सब्सक्राइब किया।

वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स ने अपने कोटे के शेयरों को 16.50 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि रिटेल निवेशकों ने अपने कोटे के शेयरों को 2.46 गुना सब्सक्राइब किया।

Aadhar Housing Finance IPO GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम)

ग्रे मार्केट में आधार हाउसिंग फाइनेंस के शेयर फिलहाल 71 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। इसका मतलब कि ग्रे मार्केट फिलहाल इस आईपीओ के इसके इश्यू प्राइस से 71 रुपये या करीब 22.5 फीसदी अधिक के प्रीमियम पर लिस्ट होने की उम्मीद है। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का एक अंदाजा पाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें