Get App

Aadhar Housing Finance IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 8 मई से लगा सकेंगे बोली

Aadhar Housing Finance IPO Details: आधार हाउसिंग फाइनेंस ने अपने IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए और 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। कंपनी का इरादा IPO से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशकों के लिए IPO 7 मई को खुलेगा

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड May 02, 2024 पर 6:24 PM
Aadhar Housing Finance IPO के लिए प्राइस बैंड सेट, 8 मई से लगा सकेंगे बोली
फिलहाल आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है और ICICI Bank की 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

Aadhar Housing Finance IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म ब्लैकस्टोन के निवेश वाली आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के IPO के लिए प्राइस बैंड का खुलासा हो गया है। यह 300-315 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी का इरादा IPO से 3,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। कंपनी ने बयान में कहा कि उसका IPO 8 मई को खुलकर 10 मई को बंद होगा। इस दौरान 1,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और ब्लैकस्टोन ग्रुप इंक की सहयोगी कंपनी बीसीपी टोप्को 7 प्राइवेट लिमिटेड की ओर से 2,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा।

फिलहाल आधार हाउसिंग में बीसीपी टोप्को की 98.72 प्रतिशत हिस्सेदारी है और ICICI Bank की 1.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है। BCP टोप्को Pte, ब्लैकस्टोन ग्रुप की सहयोगी फर्मों की ओर से मैनेज की जाने वाला एक फंड्स है। आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के IPO में बोली लगाने के लिए लॉट साइज 47 शेयरों का है। इश्यू क्लोज होन के बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 15 मई को हो सकती है।

Aadhar Housing Finance IPO का रिजर्व हिस्सा

आधार हाउसिंग फाइनेंस ने अपने IPO का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। वहीं 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है, जबकि बाकी 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है। इसके कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए भी 7 करोड़ रुपये के शेयर रिजर्व रखे हैं। एंकर निवेशकों के लिए आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO एक दिन पहले, यानी 7 मई को खुलेगा। IPO ओपन होने से पहले ही कंपनी के शेयर ग्रे मार्केट में अपर प्राइस बैंड 315 रुपये से 90 रुपये 28.57% के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें