Get App

Abril Paper Tech IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला पेपर कंपनी का IPO, प्राइस बैंड और GMP समेत जानिए पूरी डिटेल

Abril Paper Tech IPO 29 अगस्त को खुला और 2 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए रहेगा। 61 रुपये प्रति शेयर प्राइस पर कंपनी 13.42 करोड़ रुपये जुटाएगी। GMP समेत जानिए पूरी डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Aug 30, 2025 पर 5:20 PM
Abril Paper Tech IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला पेपर कंपनी का IPO, प्राइस बैंड और GMP समेत जानिए पूरी डिटेल
Abril Paper Tech Ltd (APTL) सब्लिमेशन पेपर रोल्स और संबंधित प्रोडक्ट्स के मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग में जुड़ी हुई है। इ

Abril Paper Tech IPO: गुजरात के सूरत स्थित Abril Paper Tech IPO 29 अगस्त से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। यह IPO पूरी तरह से 22 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। IPO के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी को 13.42 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।

सब्लिमेशन हीट ट्रांसफर पेपर बनाने और सप्लाई करने वाली इस कंपनी ने IPO का प्राइस 61 रुपये प्रति शेयर तय किया है। 13.42 करोड़ रुपये का यह इश्यू 2 सितंबर को बंद होगा और कंपनी के शेयर BSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 3 सितंबर को होने की उम्मीद है और लिस्टिंग 5 सितंबर को होगी।

ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) का हाल

ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म्स के मुताबिक Abril Paper Tech के शेयरों का GMP 9% चल रहा है। Investorgain ने कंपनी के शेयरों के लिए GMP 5.5 रुपये बताया है, जो 9.02% लिस्टिंग गेन का संकेत देता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें