Abril Paper Tech IPO: गुजरात के सूरत स्थित Abril Paper Tech IPO 29 अगस्त से पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है। यह IPO पूरी तरह से 22 लाख इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिनका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। IPO के ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी को 13.42 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद है।