Advance Agrolife IPO: एग्रोकेमिकल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी एडवांस एग्रोलाइफ का 192.86 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 3 अक्टूबर को बंद हो गया। यह 56.90 गुना भरा। अब 6 अक्टूबर को इसका अलॉटमेंट फाइनल होने का इंतजार है। इसके बाद शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 8 अक्टूबर को हो सकती है। जिन लोगों ने एडवांस एग्रोलाइफ के IPO में पैसे लगाए हैं, वे इसकी रजिस्ट्रार Kfin Technologies और स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर जाकर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसकी प्रोसेस इस तरह है...