Get App

Aegis Vopak Terminals IPO का प्राइस बैंड फिक्स, ऐसी है कारोबारी सेहत

Aegis Vopak IPO: ऐगिस वोपाक टर्मिनल्स लिक्विफाइड पेट्रोलियम गैस (LPG) समेत अन्य लिक्विड प्रोडक्ट्स के स्टोरेज टर्मिनल्स का काम संभालती है। अब इसके लिस्टिंग की तैयारी है जिसका आईपीओ खुल चुका है। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे। चेक करें कंपनी की कारोबारी सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड May 21, 2025 पर 8:39 AM
Aegis Vopak Terminals IPO का प्राइस बैंड फिक्स, ऐसी है कारोबारी सेहत
Aegis Vopak Terminals IPO: ऐगिस वोपाक टर्मिनल्स का ₹2,800.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 मई के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹223-₹235 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे।

Aegis Vopak Terminals IPO: गैस और लिक्विड प्रोडक्ट्स के स्टोरेज का काम संभालने वाली ऐगिस वोपाक टर्मिनल्स के आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। इश्यू खुलने पर निवेशक इसमें ₹223-₹235 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। सब्सक्रिप्शन के लिए यह इश्यू 26 मई को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 23 मई को खुलेगा। इसके आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे यानी कि ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत कंपनी का कोई भी प्रमोटरस और शेयरहोल्डर अपनी हिस्सेदारी हल्की नहीं करेगा। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। खास बात ये है कि पहले इसका आईपीओ 3500 करोड़ रुपये का था, अब इसे घटाकर 2800 करोड़ रुपये किया गया है।

Aegis Vopak Terminals IPO की डिटेल्स

ऐगिस वोपाक टर्मिनल्स का ₹2,800.00 करोड़ का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 26-28 मई के बीच खुला रहेगा। इसके आईपीओ में ₹223-₹235 के प्राइस बैंड में पैसे लगा सकेंगे। इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 10 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। आईपीओ के तहत शेयरों के अलॉटमेंट का दिन अभी 29 मई और BSE और NSE पर एंट्री के लिए 2 जून फिक्स किया गया है। इश्यू का रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम है। इस आईपीओ के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले नए शेयर जारी होंगे। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, मंगलुरु पर क्रायोजेनिक एलपीजी टर्मिनल को कॉन्ट्रैक्ट पर लेने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में होगा।

Aegis Vopak Terminals की डिटेल्स

सब समाचार

+ और भी पढ़ें