Aasaan Loans IPO: NBFC एक्मे फिनट्रेड इंडिया का IPO 19 जून को खुलने जा रहा है। इसके लिए प्राइस बैंड 114 से 120 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। लॉट साइज 125 शेयर है। इस IPO को Aasaan Loans IPO भी कहा जा रहा है। कंपनी का इरादा 132 करोड़ रुपये जुटाने का है। एंकर निवेशक 18 जून को बोली लगा सकेंगे। IPO की क्लोजिंग 21 जून को होगी। शेयरों का अलॉटमेंट 24 जून को फाइनल हो सकता है और लिस्टिंग BSE, NSE पर 26 जून को होगी।