Allied Blenders and Distillers IPO Listings: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार 2 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे। एनालिस्ट्स की मानें तो इस शेयर की लिस्टिंग पर निवेशकों को 12 से 20 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का IPO प्राइस 281 रुपये प्रति शेयर है। हालांकि एनालिस्ट्स को इसके 340 रुपये से 350 रुपये के बीच लिस्ट होने की उम्मीद है। इस बीच ग्रे मार्केट में, एलाइड ब्लेंडर्स के शेयर आज ₹49.50 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का एक अंदाजा पाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।