Get App

Allied Blenders के IPO की कल 2 जुलाई को होगी लिस्टिंग, बनेगा पैसा या होगा घाटा? जानें

Allied Blenders and Distillers IPO Listings: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार 2 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे। एनालिस्ट्स की मानें तो इस शेयर की लिस्टिंग पर निवेशकों को 12 से 20 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का IPO प्राइस 281 रुपये प्रति शेयर है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 01, 2024 पर 6:20 PM
Allied Blenders के IPO की कल 2 जुलाई को होगी लिस्टिंग, बनेगा पैसा या होगा घाटा? जानें
Allied Blenders and Distillers IPO Listings: ग्रे मार्केट में शेयर 49 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है

Allied Blenders and Distillers IPO Listings: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड के शेयर मंगलवार 2 जुलाई को स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध होंगे। एनालिस्ट्स की मानें तो इस शेयर की लिस्टिंग पर निवेशकों को 12 से 20 फीसदी का मुनाफा मिल सकता है। एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का IPO प्राइस 281 रुपये प्रति शेयर है। हालांकि एनालिस्ट्स को इसके 340 रुपये से 350 रुपये के बीच लिस्ट होने की उम्मीद है। इस बीच ग्रे मार्केट में, एलाइड ब्लेंडर्स के शेयर आज ₹49.50 के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे थे। बता दें कि ग्रे मार्केट, एक अनऑफिशियल प्लेटफॉर्म है, जहां स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग से पहले शेयरों का कारोबार होता है। अधिकतर निवेशक लिस्टिंग प्राइस का एक अंदाजा पाने के लिए ग्रे मार्केट पर नजर रखते हैं। हालांकि, इस बात की गारंटी नहीं है कि ग्रे मार्केट का अनुमान सही साबित हो।

स्टॉक्सबॉक्स के पार्थ शाह ने कहा, "यह भारतीय मालिकाना हक वाली देश की सबसे बड़ी 'इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL)' कंपनी है। यह उन 4 शराब कंपनियों में से एक है, जिसके पास देश भर में सेल्स और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है। इसके अलावा यह IMFL की एक प्रमुख एक्सपोर्टर भी है।"

शाह ने कहा कि कंपनी आने वाले समय में ग्रोथ के लिए पूरी तैयार है। हालांकि उन्होंने IPO में शेयर पाने वाले निवेशकों को लिस्टिंग के दिन ही मुनाफ वसूल करने की सलाग दी है और यह शेयर फिलहाल वैल्यूएशन के मोर्चे पर महंगा लगता है।

पेस 360 के अमित गोयल ने कहा कि एलाइड ब्लेंडर्स चार कैटेगरी में उपस्थिति है- व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका। यह IMFL सेगमेंट की अग्रणी कंपनियों में से एक है। वित्त वर्ष 23 के दौरान देश के कुल व्हिस्की मार्केट में इसकी हिस्सेदारी 11.8% थी। इसके अलावा, कंपनी ऑफिसर्स चॉइस, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और स्टर्लिंग रिजर्व ब्रांड के तहत पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के कारोबार में है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें