Get App

Amanta Healthcare IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें स्टेटस चेक करने का तरीका और GMP

Amanta Healthcare IPO: अमांता हेल्थकेयर का आईपीओ अपने ऑफर साइज का 82.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए ₹126 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 1 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Sep 04, 2025 पर 3:15 PM
Amanta Healthcare IPO: आज होगा शेयरों का अलॉटमेंट, जानें स्टेटस चेक करने का तरीका और GMP
Amanta Healthcare के आईपीओ शेयरों की लिस्टिंग 9 सितंबर को BSE और NSE पर होनी है

Amanta Healthcare IPO: फार्मास्युटिकल कंपनी अमांता हेल्थकेयर के आईपीओ का अलॉटमेंट आज, 4 सितंबर को फाइनल होने वाला है। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, और यह अपने ऑफर साइज से 82.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए ₹126 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 1 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे। इसका प्राइस बैंड ₹120-126 प्रति शेयर तय किया गया था। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और कितना है लेटेस्ट GMP।

ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

MUFG Intime पर अलॉटमेंट स्टेटस ऐसे चेक करें?

स्टेप 1: इस URL पर रजिस्ट्रार की आधिकारिक वेबसाइट का लिंक खोलें: (https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html)

सब समाचार

+ और भी पढ़ें