Amanta Healthcare IPO: फार्मास्युटिकल कंपनी अमांता हेल्थकेयर के आईपीओ का अलॉटमेंट आज, 4 सितंबर को फाइनल होने वाला है। इस आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी, और यह अपने ऑफर साइज से 82.52 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी ने इस आईपीओ के जरिए ₹126 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखा था, जिसमें 1 करोड़ नए शेयर जारी किए गए थे। इसका प्राइस बैंड ₹120-126 प्रति शेयर तय किया गया था। आइए आपको बताते हैं अलॉटमेंट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस और कितना है लेटेस्ट GMP।