Amanta Healthcare IPO: फार्मास्युटिकल कंपनी Amanta Healthcare का आईपीओ आज, 1 सितंबर खुलते ही निवेशकों के बीच छा गया है। खुलने के 90 मिनर के भीतर ही यह आईपीओ पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया। पहले दिन दोपहर 2 बजे तक यह आईपीओ 2.86 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। इस आईपीओ को पहले ही दिन निवेशकों से शानदार रिस्पांस मिला है। इसमें रिटेल निवेशकों ने सबसे ज्यादा उत्साह दिखाया, और उनका हिस्सा 4.33 गुना भर गया। गैर-संस्थागत निवेशक (NII) कैटेगरी में भी 3.24 गुना की अच्छी डिमांड देखने को मिली।
