Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज का IPO 15 जुलाई को अपने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दूसरे दिन 1.15 गुना सब्सक्राइब हो गया है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कंपनी को 4.40 करोड़ शेयरों के ऑफर के मुकाबले 5.08 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों ने इस IPO को में 2.82 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि रिटेल निवेशकों का कोटा 89 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों(QIBs) का हिस्सा 38 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,016 करोड़ पहले ही जुटाए थे।