Get App

Anthem Biosciences IPO: दूसरे दिन हुआ 1.15 गुना सब्सक्राइब, एक्सपर्ट्स से जानिए सब्सक्राइब करें या नहीं?

Anthem Biosciences IPO: बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी का ₹3,395 करोड़ का IPO 16 जुलाई को बंद हो जाएगा।इसका प्राइस बैंड ₹540-570 प्रति शेयर तय किया गया है। इसके GMP में भारी उछाल देखने को मिली है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Jul 15, 2025 पर 2:45 PM
Anthem Biosciences IPO: दूसरे दिन हुआ 1.15 गुना सब्सक्राइब, एक्सपर्ट्स से जानिए सब्सक्राइब करें या नहीं?
कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई को वहीं इसकी लिस्टिंग 21 जुलाई को NSE और BSE पर होगी

Anthem Biosciences IPO: एंथम बायोसाइंसेज का IPO 15 जुलाई को अपने सब्सक्रिप्शन के दूसरे दूसरे दिन 1.15 गुना सब्सक्राइब हो गया है। NSE के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कंपनी को 4.40 करोड़ शेयरों के ऑफर के मुकाबले 5.08 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों ने इस IPO को में 2.82 गुना सब्सक्राइब किया, जबकि रिटेल निवेशकों का कोटा 89 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। योग्य संस्थागत खरीदारों(QIBs) का हिस्सा 38 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ है। बता दें कि कंपनी ने एंकर निवेशकों से ₹1,016 करोड़ पहले ही जुटाए थे।

IPO की पूरी जानकारी

बेंगलुरु बेस्ड इस कंपनी का ₹3,395 करोड़ का IPO 16 जुलाई को बंद हो जाएगा। इसका प्राइस बैंड ₹540-570 प्रति शेयर तय किया गया है। इसका न्यूनतम लॉट साइज 26 शेयरों का है। निवेशकों को न्यूनतम 26 शेयरों या उसके गुणकों में आवेदन करना होगा। रिटेल निवेशकों को इस IPO के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम ₹14,040 की पूंजी की आवश्यकता होगी। कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई को वहीं इसकी लिस्टिंग 21 जुलाई को NSE और BSE पर होगी।

क्या आपको आवेदन करना चाहिए?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें