Arkade Developers IPO: अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 16 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ खुलने से पहले, इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 63 रुपये चल रहा है, जो इसके इश्यू प्राइस पर 49% के प्रीमियम का संकेत दे रहा है। इस IPO के जरिए कंपनी 410 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इश्यू का प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक एक लॉट में कम से कम 110 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और फिर उसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं।