Get App

Arkade Developers IPO: निवेश के लिए रहें तैयार! 16 सितंबर से खुलेगा यह IPO, मिल सकता है 50% तक मुनाफा

Arkade Developers IPO: अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 16 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ खुलने से पहले, इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 63 रुपये चल रहा है, जो इसके इश्यू प्राइस पर 49% के प्रीमियम का संकेत दे रहा है। इस IPO के जरिए कंपनी 410 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Sep 13, 2024 पर 9:30 PM
Arkade Developers IPO: निवेश के लिए रहें तैयार! 16 सितंबर से खुलेगा यह IPO, मिल सकता है 50% तक मुनाफा
Arkade Developers IPO: इश्यू का प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है

Arkade Developers IPO: अर्केड डेवलपर्स लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) अगले हफ्ते 16 सितंबर को बोली के लिए खुलेगा और 19 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ खुलने से पहले, इसके शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) करीब 63 रुपये चल रहा है, जो इसके इश्यू प्राइस पर 49% के प्रीमियम का संकेत दे रहा है। इस IPO के जरिए कंपनी 410 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इश्यू का प्राइस बैंड 121-128 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक एक लॉट में कम से कम 110 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और फिर उसके मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं।

ऊपरी प्राइस बैंड पर, अर्केड डेवलपर्स का मार्केट कैप करीब 2,376 करोड़ रुपये होगा। यह IPO पूरी तरह से फ्रेश इश्यू के रूप में होगा, जिसमें कोई ऑफर-फॉर-सेल (OFS) का हिस्सा नहीं है। कंपनी पहले ही प्री-IPO प्लेसमेंट राउंड के जरिए 20 करोड़ रुपये जुटा चुकी है।

कंपनी ने बताया का कि उसने आईपीओ का 50% हिस्सा या 204 करोड़ रुपये के शेयर QIB (क्वालिफाइड इंस्टिट्यूशनल बिडर्स) के लिए आरक्षित रखा है। वहीं 15% हिस्सा या 61 करोड़ रुपये के शेयर NII (नॉन-इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स) के लिए अलग रखे गए हैं। बाकी 35% या 143 करोड़ रुपये के शेयर रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित हैं।

अर्केड डेवलपर्स ने बताया वह IPO से जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल अपने मौजूदा प्रोजेक्ट्स को पूरा करने, नए प्रोजेक्ट्स के अधिग्रहण और दूसरे सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। यूनिस्टोन कैपिटल इस इश्यू की इकलौती बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें