Upcoming IPOs: अगले महीने यानि दिसंबर में कम-से-कम 10 बड़ी कंपनियां IPO के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही हैं। मर्चेंट बैंकर्स का कहना है कि लिस्ट में सुपरमार्ट विशाल मेगा मार्ट, ब्लैकस्टोन के मालिकाना हक वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी 'इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड', एजुकेशन-फोकस्ड NBFC 'अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज', टीपीजी कैपिटल के निवेश वाली साई लाइफ साइंसेज, हॉस्पिटल चेन ऑपरेटर पारस हेल्थकेयर और इनवेस्टमेंट बैंक 'DAM कैपिटल एडवायजर्स' जैसे नाम शामिल हैं।