Get App

IPOs Next Month: दिसंबर में Vishal Mega Mart समेत 10 बड़ी कंपनियां IPO लाने की तैयारी में, कितने हजार करोड़ जुटाने का है प्लान

IPOs in December: इस साल हुंडई मोटर इंडिया, स्विगी, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, बजाज हाउसिंग फाइनेंस, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और फर्स्टक्राय की पेरेंट कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस सहित 75 कंपनियां पहले ही मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO के जरिए लगभग 1.3 लाख करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं। यह पूरे 2023 में मेनबोर्ड सेगमेंट के IPO के जरिए 57 कंपनियों द्वारा जुटाई गई 49,436 करोड़ रुपये की राशि से कहीं अधिक है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 24, 2024 पर 4:06 PM
IPOs Next Month: दिसंबर में Vishal Mega Mart समेत 10 बड़ी कंपनियां IPO लाने की तैयारी में, कितने हजार करोड़ जुटाने का है प्लान
आने वाले महीनों में 30 से अधिक IPO आने की उम्मीद है।

Upcoming IPOs: अगले महीने यानि दिसंबर में कम-से-कम 10 बड़ी कंपनियां IPO के जरिए 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी कर रही हैं। मर्चेंट बैंकर्स का कहना है कि लिस्ट में सुपरमार्ट विशाल मेगा मार्ट, ब्लैकस्टोन के मालिकाना हक वाली डायमंड ग्रेडिंग कंपनी 'इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (इंडिया) लिमिटेड', एजुकेशन-फोकस्ड NBFC 'अवांसे फाइनेंशियल सर्विसेज', टीपीजी कैपिटल के निवेश वाली साई लाइफ साइंसेज, हॉस्पिटल चेन ऑपरेटर पारस हेल्थकेयर और इनवेस्टमेंट बैंक 'DAM कैपिटल एडवायजर्स' जैसे नाम शामिल हैं।

इन कंपनियों का लक्ष्य अपने IPO के माध्यम से कुल मिलाकर 20,000 करोड़ रुपये जुटाने का है। ये IPO विभिन्न क्षेत्रों के और विभिन्न आकार के होंगे। IPO में नए शेयरों को जारी किए जाने के साथ-साथ ऑफर फॉर सेल भी रहेगा।

विशाल मेगा मार्ट के IPO का साइज 8,000 करोड़ रुपये

अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट IPO से 8,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें केवल ऑफर फॉर सेल होगा, जिसके तहत प्रमोटर समायत सर्विसेज एलएलपी की ओर से शेयरों को बिक्री के लिए रखा जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें