Get App

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ला रही आईपीओ, लॉन्च डेट से लेकर वैल्यूएशन तक जानें पूरी डिटेल

Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ने अपना IPO लॉन्च करने की तैयारी कर ली है, जिससे कंपनी 2,626 करोड़ रुपये जुटाएगी। यह FY26 का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू होगा, जिसकी वैल्यूएशन 12,000 करोड़ तक जा सकती है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 22, 2025 पर 7:46 PM
Ather Energy IPO: एथर एनर्जी ला रही आईपीओ, लॉन्च डेट से लेकर वैल्यूएशन तक जानें पूरी डिटेल
Ather Energy के को-फाउंडर तरुण मेहता और स्वप्निल जैन IPO में अपनी कुछ हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं।

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक दोपहिया बनाने वाली एथर एनर्जी (Ather Energy) ने अपने आगामी आईपीओ के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) दाखिल किया है।

कंपनी आईपीओ के जरिए फ्रेश इश्यू से करीब 2,626 करोड़ रुपये जुटाने का इरादा रखती है।  इसके अलावा 1.11 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए भी बेचे जाएंगे। एथर एनर्जी का आईपीओ वित्त वर्ष 2026 का पहला मेनबोर्ड पब्लिक इश्यू होगा। इसे 28 से 30 अप्रैल के बीच खुलेगा।

Ather Energy का वैल्यूएशन कितना होगा?

एथर एनर्जी ने अपने वैल्यूएशन पर अधिक सतर्क रुख अपनाया है। सूत्रों के मुताबिक, Ather Energy की प्री-मनी वैल्यूएशन 9,900 से 10,000 करोड़ रुपये के बीच हो सकती है। वहीं, पोस्ट-मनी वैल्यूएशन 12,000 करोड़ रुपये को पार कर सकती है। यह आंकड़ा पहले की अपेक्षाओं से काफी कम है, जब कंपनी ने 14,000 करोड़ रुपये की वैल्यूएशन का लक्ष्य रखा था, जो अब अधिक कंसर्वेटिव नजर आता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें