Get App

Ather Energy IPO में लगाना है पैसा? पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें, रिस्क फैक्टर और GMP पर भी करें गौर

Ather Energy ₹2,981 करोड़ के IPO के जरिए शेयर बाजार में लिस्टिंग को तैयार है। जानिए इस IPO की 10 खास बातें। जैसे कि कंपनी की फाइनेंशियल हालत, प्रमुख जोखिम और GMP ट्रेंड, ताकि आप निवेश का सही फैसला ले सकें।

Suneel Kumarअपडेटेड Apr 24, 2025 पर 4:14 PM
Ather Energy IPO में लगाना है पैसा? पहले जान लें ये 10 जरूरी बातें, रिस्क फैक्टर और GMP पर भी करें गौर
Ather Energy के दोनों फाउंडर- तरुण मेहता और स्वप्निल जैन के साथ कुछ अन्य निवेशक मिलकर IPO में कुल 19.60 लाख शेयर बेच रहे हैं।

 

Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी Ather Energy ने अपना DRHP दाखिल कर दिया है और जल्द ही ₹2,981 करोड़ का IPO ला रही है। ऐसे में निवेशकों के लिए जरूरी है कि वे कंपनी के Red Herring Prospectus (RHP) से अहम जानकारियों को समझें, ताकि IPO में निवेश करने या न करने के बारे में बेहतर फैसला ले सकें। आइए जानते हैं वो 10 प्रमुख बातें, जिनसे Ather IPO की पूरी डिटेल सामने आ जाएगी।

1. इश्यू साइज और स्ट्रक्चर

Ather Energy IPO का कुल साइज ₹2,981 करोड़ है। इसमें ₹2,626 करोड़ फ्रेश इश्यू है और ₹355 करोड़ ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर और अन्य शेयरहोल्डर्स शेयर बेचेंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें