Ather Energy IPO: इलेक्ट्रिक टूव्हीलर कंपनी एथर एनर्जी का IPO आज, 28 अप्रैल से खुल गया। लेकिन पहले दिन निवेशकों की ओर से रिस्पॉन्स ठंडा है। यह इश्यू महज 0.17 गुना भरा है। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्से को अभी तक न के बराबर सब्सक्रिप्शन मिला है। नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.17 गुना और रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा 0.69 गुना सब्सक्राइब हुआ है। एंप्लॉयीज के लिए रिजर्व हिस्सा 1.84 गुना भर चुका है।