Get App

Avalon Technologies IPO : आज फाइनल हो सकता है शेयरों का अलॉटमेंट, जानिए लिस्टिंग पर कितना मिल सकता है रिटर्न

यह इश्यू ओवरऑल 2.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है। अब इसके शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 12 अप्रैल को फाइनल हो सकता है। सब्सक्राइबर अपना अलॉटमेंट स्टेटस BSE की वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। इस आईपीओ को लेकर सबसे अधिक दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने दिखाई है

Curated By: Shubham Thakurअपडेटेड Apr 12, 2023 पर 5:30 PM
Avalon Technologies IPO : आज फाइनल हो सकता है शेयरों का अलॉटमेंट, जानिए लिस्टिंग पर कितना मिल सकता है रिटर्न
इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है।

Avalon Technologies : इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विस प्रोवाइड करने वाली कंपनी एवलॉन टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को निवेशकों की ठीक-ठाक प्रतिक्रिया मिली है। यह इश्यू ओवरऑल 2.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है। अब इसके शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 12 अप्रैल को फाइनल हो सकता है। सब्सक्राइबर अपना अलॉटमेंट स्टेटस BSE की वेबसाइट या आईपीओ रजिस्ट्रार के पोर्टल पर चेक कर सकते हैं। इस आईपीओ को लेकर सबसे अधिक दिलचस्पी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स ने दिखाई है।

एक्सपर्ट्स भी इस इश्यू को लेकर पॉजिटिव दिखे हैं। कंपनी 13 अप्रैल तक असफल निवेशकों के खातों में रिफंड जमा कर देगी और 17 अप्रैल तक पात्र निवेशकों को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे।

कितना मिला सब्सक्रिप्शन

इस आईपीओ को सब्सक्रिप्शन खुलने के पहले कुछ दिनों में कमजोर प्रतिक्रिया मिली थी। हालांकि, अंतिम दिन इसमें तेजी देखी गई और यह 2.21 गुना सब्सक्राइब हो गया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के हिस्से को सबसे ज्यादा 3.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स को के हिस्से को 41 फीसदी और रिटेल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 84 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें