Avi Ansh Textile Listings: अवि अंश टेक्सटाइल्स के शेयर शुक्रवार 27 सितंबर को 9.68 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर 68 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए, जबकि इसका IPO 62 रुपये के भाव पर आया था। इस तरह लिस्टिंग पर इसके निवेशकों का 9.68 फीसदी का मुनाफा मिला है। हालांकि लिस्टिंग के बाद इसके शेयरों में तगड़ामुनाफा वसूली देखने को मिली। इसके चलते इसके शेयर 5 फीसदी गिरकर 64.60 रुपये के भाव पर आ गए।
