Get App

Azad Engineering IPO : 26 दिसंबर को होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट में जलवा बरकरार

Azad Engineering IPO : ग्रे मार्केट में इस आईपीओ को लेकर जबरदस्त क्रेज दिख रहा है। अनलिस्टेड मार्केट में आज 24 दिसंबर को यह इश्यू 311 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग 835 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

Curated By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Dec 24, 2023 पर 3:04 PM
Azad Engineering IPO : 26 दिसंबर को होगा शेयरों का अलॉटमेंट, ग्रे मार्केट में जलवा बरकरार
Azad Engineering के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला।

Azad Engineering IPO : आजाद इंजीनियरिंग के आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिला। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। शेड्यूल के मुताबिक सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 26 दिसंबर तक किए जाने की उम्मीद है। बता दें कि इस आईपीओ का साइज 740 करोड़ रुपये था। इसके लिए कंपनी ने 499-524 रुपये का प्राइस बैंड फिक्स किया था।

अलॉटमेंट की घोषणा होने के बाद निवेशक बीएसई वेबसाइट या आधिकारिक रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर लॉग इन करके ऑनलाइन अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकेंगे। यहां हमने इसका पूरा तरीका बताया है।

BSE की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर बीएसई वेबसाइट खोलें।
  • सब समाचार

    + और भी पढ़ें