Bikaji Foods International IPO: देश की तीसरी सबसे बड़ी पारंपरिक स्नैक कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को आखिरी दिन तक कुल 26.67 गुना अधिक बोली। इसी के साथ बीकाजी फूड्स का IPO आज सोमवार 7 नंवबर को बंद हो गया। राजस्थान के बिकानेर जिले से शुरू हुई इस कंपनी ने पिछले हफ्ते 5 नंवबर को अपना IPO लॉन्च किया था और आज इसके IPO के लिए बोली लगाने का आखिरी दिन था। कंपनी ने अपने IPO के तहत कुल 2,06,36,790 शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 2,06,36,790 इक्विटी शेयरों के लिए बोली मिली है। कंपनी ने शेयरों के लिए 285 से 300 रुपये का प्राइस बैंड रखा था।