Get App

Bikaji Foods IPO: पहले दिन मिली कुल 67% बोली, रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से को किया पूरा सब्सक्राइब

Bikaji Foods International IPO: मिठाई और नमकीन बेचने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन निवेशकों से करीब 67 फीसदी बोली मिली है

Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 03, 2022 पर 6:58 PM
Bikaji Foods IPO: पहले दिन मिली कुल 67% बोली, रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से को किया पूरा सब्सक्राइब
Bikaji Foods International के IPO के लिए 7 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है

Bikaji Foods International IPO Subscription: मिठाई और नमकीन बेचने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन निवेशकों से करीब 67 फीसदी बोली मिली है। बीकाजी फूड्स का IPO आज गुरुवार 3 नवंबर को निवेशकों के लिए खुला है और इसके लिए 7 नवंबर तक बोली लगाई जा सकती है। राजस्थान मुख्यालय वाली इस कंपनी ने IPO के तहत कुल 2.1 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखा है और इसे पहले दिन बोली बंद होने तक 1.4 करोड़ शेयरों के लिए बोली मिली थी। IPO को पहले दिन सबसे अधिक प्रतिक्रिया रिटेल निवेशकों से मिली और उन्होंने अपने हिस्से के लिए आरक्षित शेयर को पूरा सब्सक्राइब कर लिया है।

रिटेल निवेशकों ने लगाई सबसे अधिक बोली

रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से के शेयरों के लिए 1.1 गुना अधिक बोली लगाई है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) ने अपने हिस्से के शेयरों को अभी तक 58% सब्सक्राइब किया है। जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) ने अभी तक अपने हिस्से के सिर्फ 1 फीसदी शेयरों के लिए ही बोली लगाई है।

Bikaji Foods IPO का प्राइस बैंड

बीकाजी फूड्स का IPO पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है और मौजूदा निवेशकों व प्रमोटरों ने इसके तहत करीब 881 करोड़ के शेयरों को बिक्री के लिए रखा है। कंपनी ने अपने IPO के लिए 285-300 रुपये का प्राइस बैंड रखा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें