Get App

BlackBuck IPO: लिस्टिंग की तारीख क्यों टली? 22 नवंबर को मुनाफा होगा या नुकसान? एक्सपर्ट्स की ये है राय

BlackBuck IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस लिमिटेड 20 अप्रैल 2015 को इनकॉर्पोरेट हुई है। कंपनी को ट्रक ऑपरेटर्स के लिए देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म (यूजर्स की संख्या के मामले में) माना जाता है। वित्त वर्ष 2024 में देश के 963345 ट्रक ऑपरेटर्स ने प्लेटफॉर्म के जरिए अपना कारोबार किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 21, 2024 पर 4:54 PM
BlackBuck IPO: लिस्टिंग की तारीख क्यों टली? 22 नवंबर को मुनाफा होगा या नुकसान? एक्सपर्ट्स की ये है राय
Zinka Logistics IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला

Zinka Logistics IPO: जिंका लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह कुल 1.87 गुना सब्सक्राइब हो गया। सब्सक्रिप्शन के बाद अब कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग कल यानी 22 नवंबर को होने वाली है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि कमजोर मार्केट सेंटीमेंट के बीच इसके निवेशकों को लिस्टिंग पर मामूली प्रॉफिट हो सकता है। इस बीच, ग्रे मार्केट की बात करें तो इससे कंपनी के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग के संकेत मिलते है। बता दें कि जिंका लॉजिस्टिक्स ट्रक ऑपरेटर्स को ब्लैकबक ऐप (BlackBuck IPO) के जरिए सर्विस प्रोवाइड करती है।

Zinka Logistics की लिस्टिंग की तारीख क्यों टली?

जिंका लॉजिस्टिक्स के शेयरों की लिस्टिंग पहले 21 नवंबर को होने वाली थी। हालांकि, महाराष्ट्र में विधानसभा चुनावों के बीच 20 नवंबर 2024 को स्टॉक एक्सचेंज बंद होने के चलते लिस्टिंग को एक दिन के लिए टाल दिया गया। टी+3 लिस्टिंग नियम के अनुसार इक्विटी और डेट सिक्योरिटीज के पब्लिक इश्यू को इश्यू बंद होने के तीन वर्किंग डे के भीतर स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होना जरूरी है।

BlackBuck IPO पर ये एक्सपर्ट्स हैं पॉजिटिव

सब समाचार

+ और भी पढ़ें