Get App

Blackstone के निवेश वाला बैगमाने ग्रुप लाएगा 4000 करोड़ का REIT आईपीओ, इस हफ्ते फाइल कर सकता है पेपर्स

बैगमाने बेंगलुरु का रियल एस्टेट डेवलपर है। इस REIT में ऑफिस प्रॉपर्टीज शामिल होगी। इसमें 2 करोड़ वर्ग फीट के स्पेस होंगे। आरईआईटी की ग्रॉस एसेट वैल्यू 40,000 करोड़ रुपये होगी। यह पूरा कमर्शियल ऑफिस पोर्टफोलियो बेंगलुरु में है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 30, 2025 पर 4:41 PM
Blackstone के निवेश वाला बैगमाने ग्रुप लाएगा 4000 करोड़ का REIT आईपीओ, इस हफ्ते फाइल कर सकता है पेपर्स
Bagmane इस हफ्ते किसी दिन ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल कर सकता है।

ब्लैकस्टोन के निवेश वाला रियल एसेट डेवलपर बैगमाने ग्रुप अपने पहले रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (आरईआईटी) का आईपीओ पेश करने का प्लान बना रहा है। वह जल्द सेबी के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल कर सकता है। ग्रुप आईपीओ से करीब 4,000 करोड़ रुपये जुटा सकता है। इस प्लान की जानकारी रखने वाले दो लोगों ने मनीकंट्रोल को यह बताया।

ग्रुप इस हफ्ते फाइल कर सकता है पेपर्स

सूत्रों ने बताया कि Bagmane इस हफ्ते किसी दिन ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस फाइल कर सकता है। मनीकंट्रोल ने पहली बार 23 जुलाई को बैगमाने के आरईआईटी आईपीओ के प्लान की खबर दी थी। बैगमाने बेंगलुरु का रियल एस्टेट डेवलपर है। सूत्रों ने बताया कि बैगमाने के REIT में ऑफिस प्रॉपर्टीज शामिल होगी। इसमें 2 करोड़ वर्ग फीट के स्पेस होंगे। आरईआईटी की ग्रॉस एसेट वैल्यू 40,000 करोड़ रुपये होगी। यह पूरा कमर्शियल ऑफिस पोर्टफोलियो बेंगलुरु में है।

पहले से इंडियन मार्केट में चार REIT मौजूद हैं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें