Borana Weaves IPO: फैब्रिक बनाने वाली कंपनी बोराणा वीव्स का 144.89 करोड़ रुपये का पब्लिक इश्यू 20 मई को खुलकर 22 मई को बंद हो गया। इसे कुल 147.85 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसके बाद 23 मई को अलॉटमेंट भी फाइनल हो गया। अब निगाहें BSE, NSE पर 27 मई को होने वाली लिस्टिंग पर हैं। ग्रे मार्केट पर नजर डालें तो कंपनी के शेयर IPO के अपर प्राइस बैंड 216 रुपये से 35 रुपये या 16.20 प्रतिशत के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। अभी तक उम्मीद प्रीमियम पर लिस्टिंग की ही है।