Borana Weaves IPO: बोराना वीव्स के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को पहले दिन निवेशकों से शानदार प्रतिक्रिया मिलती दिख रही है। कंपनी का आज 20 मई से बोली के खुला और पहले 3 घंटे में करीब 4 गुना तक सब्सक्राइब हो गया। बोराना वीव्स के IPO का साइज 145 करोड़ रुपये है और यह आईपीओ 20 से 22 मई तक बोली के लिए खुला है। रिटेल निवेशकों ने अभी तक इस आईपीओ में सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाई है और अपने हिस्से के शेयरों को 14.57 गुना तक सब्सक्राइब कर चुके हैं।