Borana Weaves IPO: टेक्सटाइल सेक्टर की कंपनी बोराना वीव्स (Borana Weaves) के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। IPO को तीसरे और अंतिम दिन यानी आज 22 मई को अब तक करीब 64 गुना अधिक सब्सक्रिप्शन मिल चुका है। NSE पर उपलब्ध दोपहर 12.18 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी ने अपने आईपीओ के तहत 36.89 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखा है, जबकि इसके बदले उसे अबतक 3.61 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिल चुकी हैं।
