Boss Packaging SME IPO: हाल ही में अंधाधुंध सब्सक्रिप्शन के चलते स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (SME) IPO चर्चा में हैं। इन आईपीओ को लेकर ना सिर्फ मार्केट रेगुलेटर सेबी ने बल्कि दिग्गज निवेशकों ने भी हेरफेर की आशंका जताई है। उदाहरण के लिए, रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल ऐसा ही एक आईपीओ है, जिसके पास महज दो शोरूम और 8 कर्मचारी है, लेकिन यह आईपीओ 418 गुना सब्सक्राइब हो गया। इस बीच एक और SME IPO की चर्चा हो रही है, जिसका नाम है- बॉस पैकिंग सॉल्यूशंस लिमिटेड। आइए जानते हैं, इस पब्लिक इश्यू की क्यों हो रही है चर्चा।