C2C Advanced Systems IPO: डिफेंस प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री को सर्विसेज देने वाली सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ में पैसे लगाने का आखिरी मौका 26 नवंबर को मिलेगा। ग्रे मार्केट के संकेतों को मानें तो लिस्टिंग पर यह आईपीओ निवेशकों के पैसे डबल कर सकता है। ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹245 यानी 108.41 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए। 99 करोड़ रुपये का यह इश्यू खुदरा निवेशकों के दम पर अब तक 27 गुना से अधिक भर चुका है।