Get App

C2C Advanced Systems IPO: ग्रे मार्केट से निवेश डबल के संकेत, अभी एक दिन और खुलेगा आईपीओ, चेक करें ए2जेड डिटेल्स

C2C Advanced Systems IPO: सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (पूर्व नाम सी2सी-डीबी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड) स्वदेशी डिफेंस प्रोडक्ट्स के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स सॉल्यूशंस मुहैया कराती है। यह रियल टाइम में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट और डेटा मुहैया कराती है। इसके आईपीओ में पैसे लगाने का मौका 26 नवंबर तक है। आईपीओ में पैसे लगाने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है और इसकी सेहत कैसी है?

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Nov 23, 2024 पर 11:09 PM
C2C Advanced Systems IPO: ग्रे मार्केट से निवेश डबल के संकेत, अभी एक दिन और खुलेगा आईपीओ, चेक करें ए2जेड डिटेल्स
C2C Advanced Systems IPO: सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के ₹99.07 करोड़ के आईपीओ में ₹214-₹226 के प्राइस बैंड और 600 शेयरों के लॉट में पैसे लगा सकते हैं।

C2C Advanced Systems IPO: डिफेंस प्रोडक्ट्स इंडस्ट्री को सर्विसेज देने वाली सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स के आईपीओ में पैसे लगाने का आखिरी मौका 26 नवंबर को मिलेगा। ग्रे मार्केट के संकेतों को मानें तो लिस्टिंग पर यह आईपीओ निवेशकों के पैसे डबल कर सकता है। ग्रे मार्केट में बात करें तो आईपीओ के अपर प्राइस बैंड से इसके शेयर ₹245 यानी 108.41 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर ट्रेड हो रहे हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से आईपीओ में निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए। 99 करोड़ रुपये का यह इश्यू खुदरा निवेशकों के दम पर अब तक 27 गुना से अधिक भर चुका है।

कैटेगरीवाइज सब्सक्रिप्शन

क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB)- 0.53 गुना

नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII)- 26.68 गुना

खुदरा निवेशक- 42.64 गुना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें