Capital SFB IPO : कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग आज 14 फरवरी को हो गई है। कंपनी के शेयर करीब 8 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुए हैं। यह शेयर NSE पर 430 रुपये और BSE पर 435 रुपये के भाव पर खुला, जबकि इश्यू प्राइस 468 रुपये था। ऐसे में जिन निवेशकों ने इश्यू के लिए पैसा खर्च किया है, वे सोच रहे होंगे कि क्या उन्हें स्टॉक में बने रहना चाहिए या इसे बेच देना चाहिए। आइए जानते हैं कि इस मामले में एक्सपर्ट्स की क्या राय है।