Get App

Concord Biotech IPO: 4 अगस्त को खुलेगा निवेश का मौका, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है यह कंपनी

Concord Biotech IPO: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलयो में शामिल कॉनकॉर्ड बॉयोटेक (Concord Biotech) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले इस हफ्ते 4 अगस्त को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 3 अगस्त को खुलेगा। इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा और इसके तहत नए शेयरों की बिक्री नहीं होगी। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jul 31, 2023 पर 10:04 AM
Concord Biotech IPO: 4 अगस्त को खुलेगा निवेश का मौका, रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी है यह कंपनी
Concord Biotech IPO: कॉनकॉर्ड बॉयोटेक का 1551 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 4 अगस्त से 8 अगस्त तक खुला रहेगा।

Concord Biotech IPO: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलयो में शामिल कॉनकॉर्ड बॉयोटेक (Concord Biotech) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले इस हफ्ते 4 अगस्त को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 3 अगस्त को खुलेगा। इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा और इसके तहत नए शेयरों की बिक्री नहीं होगी। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है। कंपनी ने एंप्लॉयीज को आईपीओ में पैसे लगाने पर डिस्काउंट का भी ऐलान किया है। आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह इश्यू 325 रुपये यानी करीब 44 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।

Jhunjhunwala ने कब लगाए थे पैसे

यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का है और हेलिक्स इनवेस्टेंट 2.09 करोड़ शेयरों की बिक्री करेगी। हेलिक्स पर एशिया की हेल्थ कंपनियों में पैसे लगाने वाली प्राइवेट इक्विटी फंड क्वाड्रिया कैपिटल फंड एलपी का मालिकाना हक है। हेलिक्स की कॉनकॉर्ड बॉयोटेक में 20 फीसदी हिस्सेदारी है। वहीं बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने अपनी एसेट मैनेजमेंट कंपनी रेयर एंटरप्राइजेज (Rare Enterprises) के जरिए इसमें 24.09 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। राकेश झुनझुनवाला की पिछले साल मौत हो गई थी। राकेश झुनझुनवाला और रेखा झुनझुनवाला ने इस कंपनी में 2004 में पैसे लगाए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें