Concord Biotech IPO: दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) के पोर्टफोलयो में शामिल कॉनकॉर्ड बॉयोटेक (Concord Biotech) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए अगले इस हफ्ते 4 अगस्त को खुलेगा। एंकर निवेशकों के लिए यह 3 अगस्त को खुलेगा। इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा और इसके तहत नए शेयरों की बिक्री नहीं होगी। कंपनी ने इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड भी फिक्स कर दिया है। कंपनी ने एंप्लॉयीज को आईपीओ में पैसे लगाने पर डिस्काउंट का भी ऐलान किया है। आईपीओ के प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से यह इश्यू 325 रुपये यानी करीब 44 फीसदी की GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) पर हैं। हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेंटल्स के आधार पर निवेश का फैसला लेना चाहिए।