Corona Remedies IPO: प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल (ChrysCapital) के निवेश वाली फार्मास्यूटिल फॉर्मूलेशन कंपनी कोरोना रेमेडीज आईपीओ लाने वाली है। इस आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) बाजार नियामक सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) के पास फाइल कर दिया है। यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये का होगा और पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल का होगा। इसका मतलब है कि आईपीओ के जरिए कोई नया शेयर नहीं जारी होगा बल्कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स अपनी हिस्सेदारी हल्की करेंगे। इसके शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी। आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर का काम जेएम फाइनेंशियल, आईआईएफएल कैपिटल सर्विसेज और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी संभाल रहे हैं।