Credila Financial Services IPO: क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास प्री-फाइल्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा किया है। कंपनी का पुराना नाम HDFC Credila Financial Services था। इसके शेयरहोल्डर्स ने 26 दिसंबर को असाधारण आम बैठक में IPO के जरिए पूंजी जुटाने और कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन प्लान- 2022 में संशोधन के लिए विशेष प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।
