Get App

IPO के लिए और एक कदम आगे बढ़ी Credila Financial Services, जमा किया प्री-फाइल्ड DRHP

Credila Financial Services IPO: अप्रैल-सितंबर 2024 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 402.8 करोड़ रुपये रहा, जो सितंबर 2023 छमाही की तुलना में 72.6 प्रतिशत अधिक है। जून 2023 में HDFC क्रेडिला को स्वीडन की दिग्गज निवेश कंपनी EQT और डॉमेस्टिक प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल के एक कंसोर्शियम ने HDFC समूह से खरीदा था

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 28, 2024 पर 5:13 PM
IPO के लिए और एक कदम आगे बढ़ी Credila Financial Services, जमा किया प्री-फाइल्ड DRHP
Credila Financial Services कंपनी का पुराना नाम HDFC Credila Financial Services था।

Credila Financial Services IPO: क्रेडिला फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने IPO के लिए कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास प्री-फाइल्ड DRHP (ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस) जमा किया है। कंपनी का पुराना नाम HDFC Credila Financial Services था। इसके शेयरहोल्डर्स ने 26 दिसंबर को असाधारण आम बैठक में IPO के जरिए पूंजी जुटाने और कर्मचारी स्टॉक ऑप्शन प्लान- 2022 में संशोधन के लिए विशेष प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया।

किसी IPO के लिए फाइल किया गया DRHP सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध होता है। प्री-फाइल्ड DRHP पब्लिक डोमेन में उपलब्ध नहीं होता है। लेकिन इसे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के साथ IPO की लिमिटेड मार्केटिंग के लिए बातचीत को लेकर इस्तेमाल किया जा सकता है।

मनीकंट्रोल ने इस साल सितंबर में सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि क्रेडिला ने 2025 में 5,000 करोड़ रुपये से अधिक के अपने IPO के लिए सलाहकार के रूप में 5 निवेश बैंकों- जेफरीज, सिटी, एक्सिस कैपिटल, IIFL कैपिटल और BofA सिक्योरिटीज को शॉर्टलिस्ट किया है। जून 2023 में HDFC क्रेडिला को स्वीडन की दिग्गज निवेश कंपनी EQT और डॉमेस्टिक प्राइवेट इक्विटी फर्म क्रिसकैपिटल के एक कंसोर्शियम ने HDFC समूह से खरीदा था।

Credila Financial Services ने कितना लोन बांटा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें