Get App

Curefoods IPO: क्या हैं क्योरफूड्स का बिजनेस मॉडल, स्ट्रेंथ और कमजोरियां?

Curefoods IPO: क्योरफूड्स अपने इस 800 करोड़ रुपये के आईपीओ में नए शेयर भी जारी करेगी। अभी इस आईपीओ में शेयरों के प्राइस बैंड की जानकारी सामने नहीं आई है। इश्यू में ओएफएस शामिल है, जिसके जरिए कई पुराने इनवेस्टर्स अपने शेयर बेचेंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2025 पर 5:00 PM
Curefoods IPO: क्या हैं क्योरफूड्स का बिजनेस मॉडल, स्ट्रेंथ और कमजोरियां?
क्योरफूड्स का 82 फीसदी रेवेन्यू FY25 में Swiggy और Zomato जैसे डिलीवरी चैनल से आया।

क्योरफूड्स 800 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश करने की तैयारी में है। यह कंपनी क्लाउड किचन सर्विस देती है। इटफिट, केकजोन और क्रिस्पी क्रीम इसके ब्रांड्स हैं। इस आईपीओ में ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल होगा। साथ ही कंपनी नए शेयर भी इश्यू करेगी। इससे जो पैसा आएगा, उसका इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने और अपने बिजनेस के विस्तार के लिए करेगी। ओएफएस के तहत कई प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

ये कंपनियां ओएफएस में बेचेंगी शेयर

हिस्सेदारी बेचने वाले प्रमोटर्स में Iron Pillar, Crimson Winter, Accel, Chiratae Ventures, Curefit और कुछ अन्य प्रमोटर्स शामिल हैं। CureFoods के फाउंडर अंकित नागौरी अपने शेयर नहीं बेचेंगे। सबसे ज्यादा 1.91 करोड़ शेयर Iron Pillar PCC बेचेगी। क्योरफिट हेल्थकेयर अपने सिर्फ 12.8 लाख शेयर बेचेगी। इसकी शुरुआत मुकेश बंसल और अंकित नागौरी ने की थी।

Iron Pillar को सबसे ज्यादा होगा मुनाफा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें