Deem Roll Tech IPO: स्टील और अलॉय रोल्स बनाने वाली डीम रोल टेक का आईपीओ 20 फरवरी को खुलने जा रहा है। कंपनी इस इश्यू से 29.26 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस एसएमई आईपीओ में 22.68 लाख नए शेयर जारी होंगे और क्लोजिंग 22 फरवरी को होगी। शेयरों की लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर 27 फरवरी को होगी। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 129 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। निवेशक 1000 शेयरों के लॉट में बोली लगा सकते हैं।