Get App

Deepak Builders IPO: 21 अक्टूबर को खुलेगा 260 करोड़ का IPO, लेटेस्ट GMP से कंपनी के कारोबार तक पूरी डिटेल

Deepak Builders & Engineers IPO: दीपक बिल्डर्स के आईपीओ को ग्रे मार्केट से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी के शेयर अनलिस्टेड मार्केट में आज 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 263 रुपये के भाव पर होने की संभावना है

Shubham Singh Thakurअपडेटेड Oct 20, 2024 पर 5:20 PM
Deepak Builders IPO: 21 अक्टूबर को खुलेगा 260 करोड़ का IPO, लेटेस्ट GMP से कंपनी के कारोबार तक पूरी डिटेल
Deepak Builders & Engineers IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है

Deepak Builders & Engineers IPO: कंस्ट्रक्शन कंपनी दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स का आईपीओ 21 अक्टूबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है। कंपनी का इरादा पब्लिक इश्यू के जरिए 260.04 करोड़ रुपये जुटाने का है। निवेशकों के पास इसमें 23 अक्टूबर तक निवेश का मौका रहेगा। आईपीओ के लिए प्रति शेयर 192-203 रुपये का प्राइस बैंड तय किया गया है। आईपीओ खुलने से पहले कंपनी ने एंकर निवेशकों से 78 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं। सब्सक्रिप्शन के बाद सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट 24 अक्टूबर को हो सकता है। शेयरों की लिस्टिंग BSE और NSE पर 28 अक्टूबर को होगी।

Deepak Builders IPO से जुड़ी डिटेल

IPO से कंपनी 260.04 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। इस इश्यू में 217.21 करोड़ रुपये के 1.07 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 42.83 करोड़ रुपये के 21 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। इश्यू का 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स और 35 फीसदी खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित रहेगा। इस पब्लिक इश्यू के लिए फेडेक्स सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग लीड मैनेजर है। Kfin Technologies Limited रजिस्ट्रार है।

Deepak Builders IPO का लेटेस्ट GMP

सब समाचार

+ और भी पढ़ें