Desco Infratech IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी डेस्को इंफ्राटेक का पब्लिक इश्यू 24 मार्च को खुलने जा रहा है। कंपनी 30.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में केवल 20.50 लाख नए शेयर जारी होंगे। इश्यू की क्लोजिंग 26 मार्च को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 27 मार्च को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 1 अप्रैल को BSE SME पर हो सकती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 147-150 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।
