Get App

Desco Infratech IPO: 24 मार्च को खुलेगा ₹31 करोड़ का इश्यू, रहेंगे 20 लाख से ज्यादा नए शेयर

Desco Infratech IPO से हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी गुजरात के सूरत में कॉरपोरेट ऑफिस शुरू करने, मशीनरी की खरीद, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। IPO के लिए स्मार्ट हॉरिजन कैपिटल एडवायजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर है

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Mar 19, 2025 पर 4:42 PM
Desco Infratech IPO: 24 मार्च को खुलेगा ₹31 करोड़ का इश्यू, रहेंगे 20 लाख से ज्यादा नए शेयर
वित्त वर्ष 2024 में डेस्को इंफ्राटेक का रेवेन्यू 29.49 करोड़ रुपये रहा।

Desco Infratech IPO: इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी डेस्को इंफ्राटेक का पब्लिक इश्यू 24 मार्च को खुलने जा रहा है। कंपनी 30.75 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO में केवल 20.50 लाख नए शेयर जारी होंगे। इश्यू की क्लोजिंग 26 मार्च को होगी, जिसके बाद अलॉटमेंट 27 मार्च को फाइनल होगा। शेयरों की लिस्टिंग 1 अप्रैल को BSE SME पर हो सकती है। IPO में बोली लगाने के लिए प्राइस बैंड 147-150 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 1000 शेयर है।

Desco Infratech का फोकस मुख्य रूप से सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, रिन्यूएबल एनर्जी, वॉटर और पावर सेक्टर्स में इंजीनियरिंग, प्लानिंग और कंस्ट्रक्शन पर है। कंपनी के प्रमोटर इंदिराबेन प्रुथुभाई देसाई, पंकज प्रुथु देसाई, हिना पंकज देसाई, मल्हार पी देसाई और समर्थ पंकज देसाई हैं।

IPO के पैसों का कैसे होगा इस्तेमाल

IPO से हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल कंपनी गुजरात के सूरत में कॉरपोरेट ऑफिस शुरू करने, मशीनरी की खरीद, वर्किंग कैपिटल जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए करेगी। IPO में 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 प्रतिशत हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। IPO के लिए स्मार्ट हॉरिजन कैपिटल एडवायजर्स बुक रनिंग लीड मैनेजर है। वहीं रजिस्ट्रार Bigshare Services प्राइवेट लिमिटेड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें