Dev Accelerator IPO: फ्लेक्सिबल ऑफिस स्पेस मुहैया कराने वाली कंपनी देव एक्सेलरेटर लिमिटेड अपने IPO के जरिए लगभग 125 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। IPO के लिए कंपनी ने कैपिटल मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास ड्राफ्ट डॉक्युमेंट जमा कर दिए हैं। देव एक्सेलरेटर (DevX) की प्रमोटर लिस्टेड एंटिटी देव इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी लिमिटेड है। DevX IPO में केवल 2.47 करोड़ नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। ऑफर फॉर सेल नहीं होगा।
