Diffusion Engineers IPO: हेवी मशीनरी और इक्विपमेंट रिपेयर करने वाली कंपनी डिफ्यूजन इंजीनियर्स ने 25 सितंबर को एंकर इनवेस्टर्स के जरिये 47.15 करोड़ रुपये जुटाए। यह IPO सब्सक्रिप्शन के लिए 26 सितंबर को खुलेगा। HDFC म्यूचुअल फंड इस इश्यू का सबसे बड़ा एंकर इनवेस्टर रहा और उसने 10.8 लाख इक्विटी शेयर खरीदे। इस तरह, HDFC म्यूचुअल फंड ने कंपनी में 18.14 करोड़ रुपये का निवेश किया। इसके बाद 3P इंडिया इक्विटी फंड I का नंबर रहा, जिसने 15 करोड़ रुपये में 8.92 लाख रुपये के शेयर खरीदे।