Get App

Digit Insurance के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं? पहले कंपनी के बारे में हर जरूरी बात जान लीजिए

डिजिट इंश्योरेंस मोटर, हेल्थ, ट्रैवल, फायर और दूसरे छोटे अमाउंट के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। जनरल इंश्योरेंस मार्केट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 2.4 फीसदी है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 18, 2022 पर 10:35 AM
Digit Insurance के आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं? पहले कंपनी के बारे में हर जरूरी बात जान लीजिए
डिजिट इंश्योरेंस ने 16 अगस्त को सेबी के पास ड्राफ्ट डॉक्युमेंट्स फाइल कर दिया है।

Digit Insurance 2021 की पहली यूनिकॉर्न थी। कनाडा के बिलियनेयर इनवेस्टर प्रेम वत्स की फेयरफैक्स के निवेश वाली यह कंपनी अब आईपीओ पेश करने जा रही है। टेक कंपनियों में हाल में आई गिरावट के बाद किसी स्टार्टअप का यह पहला आईपीओ होगा।

डिजिट इंश्योरेंस ने 16 अगस्त को सेबी के पास ड्राफ्ट डॉक्युमेंट्स फाइल कर दिया है। कंपनी आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये मूल्य के नए शेयर जारी करेगी। ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए कंपनी 10.94 करोड़ शेयर बेचेगी। सूत्रों के मुताबिक, यह आईपीओ करीब 5,000 करोड़ रुपये का हो सकता है।

यह भी पढ़ें : राधाकिशन दमानी की DMart मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल को देगी कड़ी टक्कर, 1200 नए स्टोर खोलेगी

डिजिट इंश्योरेंस मोटर, हेल्थ, ट्रैवल, फायर और दूसरे छोटे अमाउंट के इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स ऑफर करती है। जनरल इंश्योरेंस मार्केट में इसकी बाजार हिस्सेदारी 2.4 फीसदी है। अगर आप इस आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए इस कंपनी के बारे में विस्तार से जान लेना जरूरी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें